गाजियाबाद। पूरे देश में आज ईद-उल-फितर का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गाजियाबाद की सभी मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। केला भट्टा स्थित ईदगाह समेत शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-शांति की दुआ मांगी।
शहर में ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसीपी सिटी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि ईद-उल-फितर के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है। साथ ही, पुलिस ड्रोन के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में एक और आरएसएस पदाधिकारी के यहां चोरों ने धावा बोला, लाखों का कीमती सामान हुआ चोरी
एसीपी सिटी ने आमजन से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “ईद का त्योहार प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है। हम सभी को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ इसे मनाना चाहिए।”