शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बिडौली में आठ माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। झिंझाना पुलिस ने विवाहिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव सबीपुर निवासी अन्नू पुत्री अतला की शादी करीब एक वर्ष पूर्व झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बिडौली निवासी रोहित पुत्र ओमपाल के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाहिता के साथ ससुराल में आए दिन मारपीट की जा रही थी और अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे।
गुरुवार को विवाहिता के परिजनों को सूचना मिली कि अन्नू की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने विवाहिता के गले पर फांसी के निशान देखे तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। आठ माह की गर्भवती विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। झिंझाना थाना पुलिस ने विवाहिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।