Tuesday, January 7, 2025

एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का बड़ा बयान, मैं नहीं बनूंगा डिप्टी सीएम

 

मुंबई। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक हलचल के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के एक ट्वीट ने सियासी चर्चाओं को और गर्मा दिया है। श्रीकांत शिंदे ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके डिप्टी सीएम बनने की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

यूपी में 13 आईपीएस बदले, बबलू कुमार को लखनऊ भेजा, कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ बनाया

 

श्रीकांत शिंदे ने अपने ट्वीट में लिखा, “पिछले दो दिनों से यह अफवाहें चल रही हैं कि मैं महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनूंगा। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।” उन्होंने कहा कि उनके डिप्टी सीएम पद की दौड़ में शामिल होने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।

 

आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम

श्रीकांत ने आगे कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बनने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। उन्होंने स्पष्ट किया, “मुझे सत्ता में किसी पद की चाहत नहीं है। मेरा ध्यान सिर्फ अपने लोकसभा क्षेत्र और पार्टी शिवसेना के लिए काम करने पर है।”

 

वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल

मीडिया में चल रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मीडिया को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हम मीडिया के उत्साह और प्रतिस्पर्धा को समझते हैं, लेकिन समाचार देते समय वास्तविकता का ध्यान रखना चाहिए। उम्मीद है कि मेरे बारे में अफवाहें अब बंद हो जाएंगी।”

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर

 

श्रीकांत शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब महाराष्ट्र में महागठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण में देरी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री शिंदे फिलहाल दो दिनों के लिए अपने गांव में आराम कर रहे हैं, जिसके कारण सियासी चर्चाओं को और बल मिला है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!