Friday, January 10, 2025

सहारनपुर में छोटे भाई के साथ लूट करने के मामले में साले समेत बड़ा भाई गिरफ्तार, लूटी गई 2,36,000 की रकम भी बरामद

 

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना गागलहेड़ी पुलिस ने गांव हरियाबांस निवासी किसान राशिद पुत्र सईद के साथ एक दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए लूट की वारदात में शामिल राशिद के बड़े भाई शहजाद उर्फ बिल्ला, शहजाद के साले आशिक पुत्र अली हसन निवासी गांव जीवाला थाना फतेहपुर और जितेंद्र सिंह पुत्र विरेंद्र सिंह गांव बेबड़ी थाना लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया हैं।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई दो लाख 36 हजार रूपए की धनराशि बरामद कर ली है। पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और लूट की वारदात में शामिल मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 3 जुलाई को राशिद ने थाना गागलहेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यमुना नगर से लकड़ियां बेचकर ट्रेक्टर से वापस आने के दौरान रास्ते में तीन नकाबपोश लोगों ने रात्रि में हथियार दिखाकर लकड़ी बेचने से मिली दो लाख छत्तीस हजार की धनराशि लूट ली थी। राशिद ने पुलिस को बताया था कि लूट के दौरान आशिक के मुंह पर से नकाब उतर गई थी और उसने उसे पहचान लिया था। गागलहेड़ी पुलिस ने पांच जुलाई को तीनों आरोपियों को बलिया खेड़ी रेलवे पुल के नीचे सर्विस रोड़ से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!