Wednesday, April 9, 2025

मथुरा में परिवार के सामने बुजुर्ग का किया अपहरण, विरोध करने पर की फायरिंग

मथुरा। मंगलवार जैंत थाना क्षेत्र में अल्टो कार में सवार होकर आए तीन दबंग भू-माफियाओं ने घर के बाहर परिवार के साथ बैठकर चाय पी रहे बुजुर्ग को उठाकर ले गए और कार में डाल दिया। जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो इन लोगों ने फायरिंग की। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में आ गया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप है।

मंगलवार सुबह थाना जैत के राल गांव निवासी 60 वर्षीय सुम्मेरा पुत्र दीपा सुबह करीब 6ः30 बजे अपने घर के पास बने ढाबा पर बैठकर चाय पी रहा था। वहां उसका मौसेरे भाई व उनके लड़के भी उपस्थित थे। इसी दौरान सफेद रंग की आल्टो कार वहां आकर रूकी उसमें से तीन नकाबपोश लोग निकले और आसपास टहलने के बाद घर के बाहर बैठे सुम्मेरा को गोदी में उठाकर ले गए और कार में डाल दिया। जब परिवार के लोगों ने विरोध किया तो इन लोगों ने फायरिंग की।

बताते हैं कि 6 बीघा जमीन को लेकर यह अपहरण किया। उपरांत पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो उसमें दबंगई साफ नजर आ रही है। अपहत सुम्मेरा के भाई श्याम सिंह ने बताया कि उनके नाम 6 बीघा जमीन है। जिसकी तीन करोड़ की कीमत है। इस जमीन के अतिरिक्त राधाकुण्ड छटीकरा रोड़ पर राल गांव में सभी भाईयों के मकान हैं। वहीं दबंगों द्वारा अपहरण के मामले में पुलिस अधीक्षक नगर डा. अरविन्द कुमार ने बताया कि अपहृत की खोजबीन के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जल्द ही अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ग्रामीण को उनके चंगुल से मुक्त कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

सुम्मेर सिंह के नाम है करोड़ों की जमीन
सुम्मेर सिंह (60) पुत्र दीपा की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाईयों के साथ ही रहता है। उसके नाम 5-6 बीघा जमीन राधाकुंड छटीकरा रोड पर है। जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है। सुम्मेर सिंह मौसेरे भाइयों के पास ही रहता है। अपहरण का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरणकताओं की खोज की जा रही है। परिजन से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय