मेरठ। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। सुबह सिविल लाइन क्षेत्र में चौराहे पर एक स्कूटी के अचानक दो टुकड़े हो गए। जिसके चलते स्कूटी पर सवार जवान घायल हो गया। पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आने से वह बाल-बाल बचा। पीड़ित ने बताया कि उसने एक साल पहले ही स्कूटी खरीदी थी।
होमगार्ड जवान राजेश कुमार सुबह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से पुलिस लाइन में ड्यूटी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह कमिश्नरी चौराहे के पास पहुंचा तो चलते-चलते स्कूटी के अचानक बीच में से दो टुकड़े हो गए।
राजेश सड़क पर गिरा और उसके पैर में चोट लग गई। होमगार्ड स्कूटी के दोनों टुकड़ों को रिक्शा में लादकर मौके से चला गया। पीड़ित होमगार्ड ने इस संबंध में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।