सहारनपुर। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य अभियंता के निर्देशों पर अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में टीमें गठित कर शहर से लेकर देहात तक ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 19 बिजली चोरों के खिलाफ धारा -135 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मुख्य अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि शहर व देहात में लगातार बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिसका संज्ञान लेते हुए बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें पावर कारपोरेशन के एसडीओ और अभियंता व विजिलेंस की टीमों को शामिल किया गया है।
गठित की गई टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ शहर व देहात में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि शेखपुरा, कैलाशपुर, नकुड के भरमऊ व सरसावा क्षेत्र में 19 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। जिनके खिलाफ धारा-135 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।