सहारनपुर। बढ़ते साईबर क्राईम पर लगाम लगाने की मांग को लेकर आज पर्यावरण मित्र मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला तथा ऑन लाईन ठगी का खुलासा करने की मांग की।
आज पर्यावरण मित्र मण्डल के अध्यक्ष गुलशन अनेजा, महामंत्री मुरली खन्ना व कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस लाईन पहुंचा और एसएसपी डॉ.विपिन ताडा से भेंट कर बताया कि आशीष अनेजा पुत्र स्व.अनिल अनेजा निवासी खलासी लाईन थाना सदर बाजार एक प्राइवेट फर्म में कार्य करता है, उसके साथ 7 अप्रैल 2023 को साईबर ठगों ने 1,29000 की ठगी कर ली है।
उनके द्वारा पुलिस में भी प्रार्थना पत्र दिये गये, लेकिन अभी तक ऑन लाईन ठगी करने का पर्दाफाश नहीं किया गया और न ही ठगी की गयी धनराशि उसके खाते में वापिस दिलायी गयी है। उन्होंने पुलिस अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित की ठगी गयी धनराशि उसके खाते में वापिस करायी जाये तथा ऑन लाईन ठगी करने वालों पर लगाम कसी जाये।
एसएसपी ने इस संबंध में आश्वासन दिया की क्राइम करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में गुलशन अनेजा, मुरली खन्ना, मुकेश शर्मा, आशीष अनेजा, रजत, राजीव जैन, राजीव मदान, नितिन, आरके मल्होत्रा, धनपाल सैनी, विशाल प्रजापति, सोनी, अभिनव कुमार, अभिजीत, गौरव आदि शामिल रहे।