मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश लंबे समय से गौकशी जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त थे और जंगलों में गायों का वध कर अवैध कार्य करते थे। पकड़े गए बदमाशों में भूरा और सुहेब को पुलिस की गोली लगी, जबकि अन्य दो बदमाशों, यामीन और आसिफ को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने मौके से एक जिंदा गौवंश, दो तमंचे, छह कारतूस, ब्रेजा गाड़ी और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ गौकशी और अन्य संगीन अपराधों के तहत कई मामले पहले से दर्ज हैं।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
गिरफ्तारी के बाद, घायल बदमाश भूरा और सुहेब ने पुलिस के सामने हाथ जोड़ते हुए अपराध छोड़ने का वादा किया और अब से अपराध न करने की बात कही। पुलिस ने दोनों बदमाशों का प्राथमिक उपचार करवा कर उन्हें और उनके साथी यामीन और आसिफ को हिरासत में लिया है।
गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी