- शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई ई-रिक्शा लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड के बाद पैर में गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस मुठभेड में बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ है। पकडे गए बदमाशो के पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस व लूटी गई ई-रिक्शा को बरामद किया गया है।
गत 27 जनवरी को शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड से अज्ञात बदमाशों द्वारा ई-रिक्शा चालक इन्द्रपाल निवासी दयानंदनगर से अवैध हथियारों से आतंकित करते हुए ई-रिक्शा लूट ली गई थी।
कोतवाली पुलिस ने पीडित ई-रिक्शा चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। गत 29 जनवरी की देर रात्रि पुलिस ने चलाये अभियान में मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक सिपाही मनोज हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दो बदमाशों पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस ने घायल बदमाशों को शामली सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि घायल सिपाही को भी उपचार दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पकडे गए बदमाशों के पास से लूटी हुई ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त अवैध दो तमंचे 315 बोर मय 5 खोखा व 7 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
पकडे गए बदमाशों ने अपने नाम आकाश उर्फ मन्टू पुत्र विनोद व गौरव उर्फ अंकित पुत्र प्रेमपाल निवासीगण ग्राम लिलौन बताया है। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।