गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित जूस की दुकान में जूस में मूत्र मिलाकर बेचने के मामले में पुलिस को अभी तक लैब से रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि लैब में सैंपल भेजने के बाद हर 15 दिनों में रिमांइडर भेजा गया लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि कई बार रिमाइंडर थाने से भेजा है। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। जूस के सैंपल की रिपोर्ट आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 13 सितंबर को सोशल मीडिया पर जूस में मानव मूत्र मिलाकर बेचने वाले को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ने जाने का वीडियो वायरल हुआ था।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
वीडियो में दुकान संचालक के पास से मानव मूत्र भरी हुई कैन भी मिली थी। इस घटना में पुलिस ने दुकान को चलाने वाले आमिर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जूस के सैंपल को निवाड़ी स्थित लैब में जांच के लिए भेजा था लेकिन लैब से रिपोर्ट अभी तक थाने नहीं पहुंच सकी है। जूस में मूत्र मिलाकर बेचने की घटना सामने आने के बाद लोगों ने जूस भी पीना छोड़ दिया था।