गाजियाबाद। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस लगातार अभियान चला रही है, लेकिन शराबी सुधरने को राजी नहीं हैं। गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक दिन में सबसे ज्यादा लोग पकड़े हैं। जिले में अब तक कुल 515 शराबियों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। नगर जोन में सबसे अधिक 194 लोग देहात जोन में पकड़े गए हैं। देहात जोन में 181 और ट्रांस हिंडन जोन में 140 शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
अभियान के दौरान पुलिस ने लोनी से एक जोड़े को भी सार्वजनिक स्थान पर बीयर गटकते धर लिया। शहर में नंदग्राम का सबसे बुरा हाल शहर जोन के थानों में नंदग्राम का हाल सबसे बुरा है। शाम सात से रात 12 बजे के बीच चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने नंदग्राम थानाक्षेत्र में सबसे अधिक 65 लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते दबोचे। नगर कोतवाली क्षेत्र में 38, विजयनगर में 22, सिहानीगेट में 31, कविनगर में 18 और मधुबन- बापूधाम थानाक्षेत्र में 20 लोगों को पुलिस ने खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते पकड़कर हवालात पहुंचाया।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
ट्रांस हिंडन जोन में इंदिरापुरम सबसे आगे ट्रांस हिंडन जोन में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते लोगों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में सबसे ज्यादा लोगों के खिलाफ इंदिरापुरम थाना पुलिस ने कार्रवाई की। यहां 34 लोगों को जाम लड़ाते पकड़ा गया। कौशांबी थानाक्षेत्र में 27, खोड़ा में 11, साहिबाबाद में 23, लिंक रोड में 18, शालीमार गार्डन में पांच और टीला मोड़ थानाक्षेत्र में 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
क्रॉसिंग रिपब्लिक ने सबका रिकॉर्ड तोड़ा गाजियाबाद जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक ने सभी थानों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, यहां पुलिस ने 45 शराबियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। लोनी थानाक्षेत्र में नौ, ट्रोनिका सिटी में 12, अकुंर विहार में नौ, लोनी बार्डर में 17, मसूरी में 27, मुरादनगर में 27, मोदीनगर में नौ, निवाड़ी में चार भोजपुर में सात और वेव सिटी थानाक्षेत्र में पुलिस को 15 लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करते मिले।