मेरठ। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर घने कोहरे में ट्रैक पार करते समय स्पोर्ट्स कारोबारी सुनीलपाल सिंह जन शताब्दी एक्सप्रेस को नहीं देख पाए। ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। जीआरपी इंस्पेक्टर विनाेद कुमार के अनुसार सर्वोदय कॉलोनी की गली नंबर दो मकान नंंबर ए-2 निवासी 55 साल के सुनील पाल सिंह स्पोर्ट्स कारोबारी थे। वह सुबह ट्रेन से कहीं बाहर जाने के लिए स्टेशन के पास पहुंचे थे।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
वह प्लेटफार्म नंबर एक से होकर पैदल रास्ते से रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रहे थे। कोहरे के कारण वह मेरठ कैंट स्टेशन की ओर से आ रही जन शताब्दी एक्सप्रेस को नहीं देख सके। ट्रेन की चपेट में आकर वे गंभीर घायल हो गए। जीआरपी ने परिजनों को सूचना देकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।