मेरठ। गगोल तीर्थ को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। गगोल तीर्थ के महंत का आरोप है कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि गगोल गांव के कुछ लोगों का आरोप है कि गगोल तीर्थ में जो महंत हैं वो फर्जी बाबा हैं। लोगों ने गगोल तीर्थ को फर्जी महंत से छुटकारा दिलाने की मांग की है। इसको लेकर आज डीएम और एसएसपी के यहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
मेरठ में परतापुर स्थित गगोल तीर्थ पर चल रहे विवाद में आज बुधवार को बडी संख्या में समिति के सदस्यों,जिला पंचायत सदस्यों और सीसीएसयू छात्रों ने छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में महंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गगोल तीर्थ समिति के सदस्यों और छात्रों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दीपक मीणा को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि उक्त पुजारी द्वारा गगोल तीर्थ की भूमि पर कब्जा किया हुआ है।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
जिसे वहां से हटाया जाना जरूरी है। छात्र नेता विनीत चपराना ने एसएसपी से मिलकर प्रमुखता से मांग की है उन्होंने कहा कि तथाकथित फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिससे पूरे मेरठ और गुर्जर समाज में रोष है। उन्होंने महंत पर तत्काल देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए।