पुतिन के द्वारा पीएम मोदी की तारीफ पर संजय राउत ने कहा, ‘कोई और प्रधानमंत्री होता तो वह यही बोलते’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी का स्वागत किया और भारत की प्रगति में पीएम मोदी के योगदान के लिए उनकी तारीफ की इस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री तो देश के बाहर रहना पसंद करते हैं देश की जो समस्या है उनसे रूबरू नहीं होना चाहते हैं, देश की समस्या का निवारण नहीं करना चाहते, लोगों का प्रेशर झेल भी नहीं सकते । इसलिए घूमेंगे फिरेंगे पिकनिक मनाएंगे और मजा करेंगे और कुछ नहीं करेंगे । उन्होंने कहा, पुतिन जो बोलते हैं मोदी जी के जगह पर कोई और प्रधानमंत्री होता तो वह यही बोलते, वो और कोई बात नहीं करते। संजय राउत ने कहा पुतिन संविधान को मानते नहीं उन्होंने वहां का पूरा विपक्ष खत्म कर दिया, आधे जेल में है और दूसरों की हत्या कर दी गई है अब मोदी जी की वह वाहवाही करेंगे तो उसमें क्या बढ़ी बात है।