मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडिया गठबंधन ने भी लीड बनाई है। उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रुचि वीरा ने बड़ी जीत हासिल की है।
जीत के बाद उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों ने मुझे अपना समर्थन दिया है। इसके लिए मैं क्षेत्र की जनता का धन्यवाद और आभार जताती हूं। उन्होंने कहा कि आज के दिन मैं धन्यवाद करना चाहती हूं आजम खान का। उन्होंने मुझे टिकट दिलाया। उनकी सरपरस्ती में मैं लंबे समय से राजनीति करती आई हूं। भगवान उनकी मुसीबतों को कम करें।
इसके साथ हम अपनी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि भगवान ने हम लोगों को इतनी ताकत दी कि हम लोगों ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद, जिन्होंने हम लोगों का सहयोग किया।