Wednesday, May 8, 2024

बतौर सांसद विदेश मंत्री एस जयशंकर का कार्यकाल समाप्त, 21 को फिर लेंगे शपथ

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। बतौर राज्यसभा सांसद विदेश मंत्री एस जयशंकर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो गया। उनके अलावा तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन, शुभेंदु शेखर रे और डोला सेन का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो गया।हालांकि, कार्यकाल समाप्त होने के महज 2 दिन बाद ही विदेश मंत्री समेत चारों नेता फिर से राज्यसभा सांसद हो जाएंगे।

राज्यसभा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 21 अगस्त को कुल 9 सांसदों समेत यह चारों नेता राज्यसभा सांसद की शपथ लेंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दरअसल, एस जयशंकर को गुजरात और शेष तीन तृणमूल नेताओं को पश्चिम बंगाल से एक बार फिर राज्यसभा सांसद चुन लिया गया है।

राज्यसभा के नवनिर्वाचित व पुनर्निर्वाचित सदस्य सोमवार, 21 अगस्त को शपथ लेंगे। सुबह 11 बजे राज्य सभाकक्ष, संसद भवन में कुल 9 सांसदों के लिए शपथ का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा में 9 सांसदों का कार्यकाल समाप्त हुआ है। हाल ही में संपन्न हुए मानसून सत्र के अंतिम दिन इन सभी नौ सांसदों को राज्यसभा ने विदाई दी।

जिन सांसदों का कार्यकाल समाप्त हुआ है, उनमें विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हैं। विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा दिनेश चंद्र जेमलभाई अनावादिया और लोखंडवाला जुगलसिंह माथुरजी तीन भाजपा सांसद हैं, जिनका कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो गया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है।

इनके अलावा कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल भी 18 अगस्त को समाप्त हो गया। इनमें से विदेश मंत्री एस जयशंकर, तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन, शुभेंदु शेखर रे और डोला सेन का दोबारा राज्यसभा में पहुंचना तय है।

21 अगस्त को कुल नौ राज्यसभा सांसद शपथ लेंगे। इनमें डोला सेन, नागेन्द्र राय, प्रकाश चिक बड़ाइईक, समीरुल इस्लाम, सुखेन्दु शेखर रे, डेरेक ओ ब्रायन, केशरी देव सिंह, दिग्विजय सिंह झाला, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और एस जयशंकर शामिल हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय