गाजियाबाद। शालीमार गार्डन में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद सरताज से पाशा गैंग के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने उनके पुराने मरीज और कैब चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मरीज ने 12 लाख का कर्ज चुकाने के लिए कैब चालक के साथ मिलकर चोरी के फोन से रंगदारी मांगी थी। लोकेशन ट्रैस कर पुलिस टीम ने राममनोहर लोहिया पार्क के पास से दोनों को दबोच लिया। दोनों के पास रंगदारी मांगने में इस्तेमाल फोन और एक अन्य फोन बरामद हुआ है।
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि जावेद अली उर्फ सैफ खान पुत्र अरशद निवासी गणेशपुरी शालीमार गार्डन और फहीम अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी कंचनदीन मुगमा ईस्ट इंडिया कपसारा धान गृह थाना निरसा झारखंड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि जावेद ने कुछ महीने पहले फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद सरताज से इलाज कराया था। इस दौरान उसे मालूम हो गया कि डॉक्टर का क्लीनिक के अलावा एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भी है। जहां दोनों जगह से डॉक्टर को अच्छी कमाई होती है। योजना बनाने के दौरान उसे दिल्ली वजीराबाद रोड पर गरिमा गार्डन में रहने वाला फहीम मिला।
वह झारखंड से आकर यहां कैब चलने लगा था। जावेद ने उसे अपनी आर्थिक स्थिति बताई और डॉक्टर की जानकारी देकर रंगदारी मांगने का तरीका बताया। दोनों ने योजना के तहत बाइक से कौशांबी थाना क्षेत्र पहुंचे और ईडीएम मॉल के पास ठेके से एक मजदूर का फोन चोरी कर लिया। फोन चुराने के बाद दोनों हाईवे से होते हुए प्रताप विहार विजय नगर पहुंचे। वहां कैब चालक फहीम ने फिजियोथेरेपिस्ट को फोन करके 20 लाख की रंगदारी मांगी।