Saturday, May 10, 2025

परचून विक्रेता से मांगी 15 लाख की रंगदारी, पुत्र की हत्या की धमकी,परिवार में दहशत

शामली। शहर के माजरा रोड पर परचून की दुकान करने वाले एक व्यापारी से अज्ञात लोगों ने चिट्ठी भेजकर 15 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी न देने पर व्यापारी के पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गयी है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शहर के माजरा रोड निवासी अरविन्द पुत्र सत्यपाल की माजरा रोड देव गार्डन के निकट परचून की दुकान है। सुबह जब अरविन्द दुकान खोलने पहुंचा तो उसे एक चिट्ठी मिली जिसमें उससे 15 लाख रुपये की मांग की गयी थी और न देने पर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।

चिट्ठी मिलते ही व्यापारी के होश उड गए, उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो उनमें भी दहशत फैल गयी। व्यापारी की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली।

बाद में पीडित व्यापारी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय