Saturday, May 10, 2025

पत्नी को लेने जा रहे युवक की गाड़ी का एक्सीडेंट, हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर भेजा

शामली। दिल्ली-यमनौत्री हाइवे स्थित गांव बलवा के निकट दो गाडियों की आमने-सामने की भिडंत में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के गांव पाठा निवासी मोहित शुक्रवार की सुबह अपनी कार में सवार होकर अपनी पत्नी व बच्चों को लाने के लिए मुजफ्फरनगर के मीरापुर जा रहा था। जब वह शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा के निकट पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी वही कार सवार मोहित भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसी दौरान वहां से गुजर रह राहगीरों ने मामले की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल मोहित को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया।

पुलिस ने घायल के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी है जिसके बाद परिजन भी शामली पहुँच गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय