Sunday, April 6, 2025

फरीदाबाद : नकाबपोश बदमाशों ने घर के गेट पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

फरीदाबाद। फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार रात के अंधेरे में घर के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लेकिन आग कुछ ही समय बाद बुझ गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बदमाशों का आग लगाते हुए विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पल्ला थाना क्षेत्र के सूर्या विहार पार्ट 2 में रहने वाले विद्याधर ठाकुर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मूल रूप से बिहार के जिला दरभंगा ,थाना सिंघवारा, गांव खटका का रहने वाला है। पिछले 8 सालों से वह फरीदाबाद में अपने परिवार के साथ रह रहा है। पहले वह जैतपुर हरिनगर एक्सटेंशन में रहता था । पिछले एक साल से वह परिवार के साथ सूर्या विहार पार्ट 2 में अपने खुद के मकान में रह रहा है। गुरूवार की सुबह 4 बजे के करीब उनका पूरा परिवार सोया हुआ था। तभी उनको शोर सुनाई दिया और वह उठकर बाहर आये।

उन्होंने देखा की गेट के पास कोई डिब्बा कपडे में लिपटा हुआ पड़ा था। उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी को चैक किया तो पता चला कि सुबह 4 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर के गेट पर पेट्रोल डालकर घर में आग लगाने की कोशिश की है। लेकिन गनीमत रही है कि बदमाश अपने मनसूबे में कामयाब नही हो पाए। पीडित विद्याधर ठाकुर ने इस पूरी घटना की शिकायत पल्ला थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी विडियो भी कब्जे में ले लिए है और आग लगाने की कोशिश करने वाले दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय