Saturday, February 22, 2025

योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से किसान गदगद

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को जेवर के करीब 500 से अधिक किसानों ने मुलाकात की। किसानों ने अपनी समस्या से सीएम को अवगत कराया। सीएम योगी ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। इसके बाद उन्‍होंने जो फैसला दिया, उसके बाद किसानों की खुशी का ठिकाना न रहा। सीएम से मुलाकात के बाद जेवर के किसानों ने कहा, हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और हमारी जो मांग थी, उसे पूरा किया। किसान सुशील शर्मा ने कहा कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। तीसरे चरण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। हम मुआवजे की चिंताओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आए थे। हमारे क्षेत्र के किसान भूमि अधिग्रहण नीतियों से नाखुश थे।

हम पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि हमारे जिले में तीन विकास प्राधिकरण काम कर रहे हैं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना और उन सभी के नियम और कानून अलग-अलग हैं। हमने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे इस बात पर विचार करें कि देश एक झंडा, एक संविधान और एक राष्ट्र की बात करता है, फिर भी हमारे जिले में तीन अलग-अलग प्राधिकरण अलग-अलग नियम और कानून के साथ काम कर रहे हैं। जेवर के किसानों ने देश के विकास के लिए अपनी जमीन एयरपोर्ट के लिए दे दी। हम लोगों को मुआवजा कम मिल रहा है, हम चाहते हैं कि हमें मुआवजा ज्यादा मिले। हम लोगों को नोएडा की तर्ज पर मुआवजा मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और आज उन्होंने हमें वह दिया है जो हम चाहते थे। हम मुख्यमंत्री के बहुत आभारी हैं।

किसान सुधीर त्यागी ने कहा कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी समस्या को उनके सामने रखा। हम खुश हैं कि हमारी मुआवजा बढ़ाने की मांग को सीएम योगी ने स्वीकार कर लिया है। पहले मुआवजा 3100 रुपये वर्गमीटर मिलता था आज वो बढ़ाकर 4500 रुपये वर्गमीटर कर दिया गया है। किसान जगदीश बघेल ने कहा कि हम लोग जेवर से आए हैं। वहां पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। थर्ड फेज के लिए किसानों से जमीन ली जा रही है। इस विषय में हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए आए थे। उन्होंने हमारी समस्या को बहुत गंभीरता के साथ सुना है। हमारा मुआवजा 3100 से बढ़ाकर 4300 वर्ग मीटर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यह 4300 से बढ़कर आगे 5 हजार वर्ग मीटर तक जाएगा। जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह कहा कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर एयरपोर्ट से संबंधित किसानों से मिलते रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो हमारे प्रदेश में विकास को गति देने के लिए आवश्यक है। जेवर में पांच रनवे का निर्माण होना है। दो फेज की जमीनों के अध‍िग्रहण की कार्रवाई तो हम लोग पूरी कर चुके हैं। लेकिन, और जमीन की आवश्यकता थी। इसलिए, और जमीन ली जा रही है। इससे 14 गांवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। क‍िसानों की समस्‍याओं को लेकर आज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय