गाजियाबाद। किसानों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्षा जल संचयन के लिए खेत-तालाब योजना के तहत अपने खेत में तालाब खुदवाने का मौका मिल रहा है। इस बार कृषि विभाग को इस योजना के तहत 16 अंत-तालाबों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें 15 खेत-तालाब सामान्य जाति और एक खेत तालाब अनुसूचित जाति के लिए है। पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत सामान्य जाति के पांच तालाबों के लिए बुकिंग हो गई है।
बाकी 10 तालाबों के लिए जो भी सामान्य एवं अनुसूचित जाति के किसान तालाब के लिए इच्छुक हैं वह किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर टोकन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए विकास भवन स्थित भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में मोहम्मद जाहिद अल्वी के मोबाइल नंबर 9690906823 और मोनिका घोष के मोबाइल नंबर 6202685627 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए 50 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा।