Saturday, April 12, 2025

ग्रेनो प्राधिकरण ने अवैध कालोनी पर चलाया बुलडोजर, 8 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम अच्छेजा में अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कालोनी काट रहे कालोनाइजरों पर आज बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण ने करीब 4 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आज यानी बृहस्पतिवार को प्राधिकरण की टीम ने अच्छेजा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

 

 

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

 

प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम अच्छेजा के खसरा संख्या 1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर रामायणम के नाम से विला बनाकर अवैध कालोनी बसाई जा रही थी।

 

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

 

उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक लगाई गइ थी। इसके बावजूद कालोनाइजर चोरी-छिपे अवैध निर्माण कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज एसडीएम जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव, वर्क सर्किल-वन के प्रभारी रतिक, वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव और वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम के साथ एसीपी बिसरख दीक्षा और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

 

 

 

एसीईओ ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने 6 जेसीबी और 2 डंपर की मदद से तीन घंटे में कार्रवाई संपन्न की। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है। एसीईओ ने अतिक्रमणकारियों को चेताया है कि अच्छेजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। इस तरह की अवैध कॉलोनियों में लोग अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय