Thursday, January 23, 2025

मुजफ्फरनगर में आज अराजक तत्व कर सकते है कुछ ‘गलत’, प्रशासन की रहेगी सख्त नज़र, रुट किये गए डाइवर्ट

मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में गत 28 जनवरी से चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन को नई धार देने के लिए आज किसानों की महापंचायत होने जा रही है।

महापंचायत में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य देशों के भी किसान शामिल होंगे। किसानों की महापंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जुटे हुए हैं।

यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भी प्रबंध कर दिया गया है, ताकि आने वाले एवं शहर से बाहर जाने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसान महापंचायत के दौरान कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए।

किसान महापंचायत के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों द्वारा किसी भी किसान से अभद्र व्यवहार नहीं किया जाना है। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले तमाम किसानों के साथ सभ्य व्यवहार किया जाना है ताकि शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके।

अनुमान लगाया जा रहा है कि किसान महापंचायत की आड़ में कुछ अराजक तत्व माहौल को बिगाडऩे का भी प्रयास कर सकते है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारी की जा चुकी है।

किसान महापंचायत के दौरान शहर में आने वाले लोगों को भारी भरकम जाम में फंसना पड़े, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा रूट को डायवर्ट किया गया है, जिसके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

मेरठ, बुढ़ाना एवं शामली के लिए वहलना चौक से होकर जाना पड़ेगा। वही बिजनौर, जानसठ एवं मीरापुर को जाने के लिए जानसठ पुल बाईपास के नीचे से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। इसके अलावा भोपा की ओर जाने वाले भोपा पुल बाईपास के नीचे से होकर एवं सहारनपुर में हरिद्वार जाने के लिए रामपुर तिराहे  से होते हुए बसों का संचालन किया जाएगा।

महापंचायत को लेकर सुजडू चुंगी की तरफ से महावीर चौक की तरफ आने वाले सभी भारी वाहन पूर्णतया  प्रतिबंधित रहेगे। इसके अलावा मेरठ, बुढ़ाना व शामली के लिये रोडवेज बसें वहलना चौक से मिलेगी। बिजनौर जानसठ व मीरापुर के लिये बसे जानसठ बाईपास व भोपा के लिए भोपा बाईपास व  सहारनपुर व हरिद्वार के लिए रामपुर चौराहे से बसे मिलेंगी। जानसठ की ओर से आने वाले सभी वाहन विश्वकर्मा चौक से टर्न करेगे।

पुलिस प्रशासन ने आज जानसठ रोड पुल और महावीर चौक के आसपास से बचने की सलाह दी गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!