Sunday, February 23, 2025

MP के भिंड में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू डंपर ने 18 लोगों को रौंदा

 

 

 

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

 

मुज़फ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षाएं, डीएम ने दिए निर्देश- नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी संपन्न

 

एंबुलेंस से तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ये व्यक्ति किसी मांगलिक कार्यक्रम से भात देकर लौटे थे। वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान तेज डंपर ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत

हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, बाकी अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र में भिंड-इटावा रोड पर जवाहरपुरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और लोडिंग पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी।

 

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

 

हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर हैं। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। जानकारी के अनुसार, भवानीपुरा गांव के निवासी गिरीश वंसल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अपनी बहन के घर भात देने के लिए जवाहरपुरा गांव आए थे। जब ये सभी वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से लोडिंग पिकअप में टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय