गाजियाबाद। महाकुंभ देश विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन महाकुंभ में लाखों करोड़ों की संख्या में लोग स्नान कर रहे हैं। इस बीच गाजियाबाद के वसुंधरा के रहने वाले डॉक्टर उमेश चंद्र पंत अपनी पुत्री के साथ 700 किलोमीटर साइकिल चलाकर महाकुंभ पहुंचे हैं। डॉक्टर उमेश चंद्र पंत अपनी इस साइकिल यात्रा के माध्यम से वह लोगों को बड़ा संदेश दे रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में 600 साल पुराने मंदिर की देखरेख के लिए समिति गठित, मूलचंद शर्मा अध्यक्ष बने
एक तरफ लोग जहां बस, टैक्सी, प्लेन सहित अन्य निजी साधनों से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में साइकिल से यात्रा का खास मकसद है। डॉक्टर पंत का कहना है कि साइकिल यात्रा के दो बड़े मकसद हैं एक तो पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखना और दूसरा शरीर को स्वस्थ रखना।
डॉक्टर पंत अपनी इस साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करना चाहते है। वह कहते हैं कि इस दौर में जहां हर घर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरूक होने की आवश्यकता है। शरीर को साइकिल चलाकर स्वास्थ्य रखा जा सकता है। इसलिए हम सभी को प्रतिदिन 10 किलोमीटर साइकिल जरूर चलानी चाहिए।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिनके भी ऑफिस नजदीक हैं वे साइकिल से जाए। रोजाना के सामान भी बाइक की जगह साइकिल से खरीदने जाए। कुल कहने का मतलब यह है कि कम से कम 10 किमी की यात्रा साइकिल से ही करें।