Wednesday, March 26, 2025

महिला पहलवान प्रीति कुमारी को मिला गोल्ड मेडल,सचिवालय में मिली नौकरी,संघ ने किया सम्मानित

सहरसा। अंडर 23 सीनियर पुरुष व महिला कुश्ती चयन प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 11 अगस्त को खेल परिषद् कैंपस खेल भवन मे आयोजित किया गया।खेल समापन के उपरांत जिले के जांबाज महिला पहलवान प्रीति कुमारी 59 किलो ग्राम में बिहार के 5 महिला पहलवान को पटकनी देकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।प्रीति कुमारी लगातार पांचवी बार हरियाणा के झझर में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जिसमें बिगत साल ब्रांज मेडल नेशनल प्रतियोगिता में प्राप्त किया था।

इसी आधार पर आजादी के बाद जिले के प्रथम कुश्ती खिलाड़ी खेल कोटे के आधार पर सचिवालय में प्रिती कुमारी को बिहार सरकार द्वारा पैनल लिस्ट बनाकर नौकरी सुनिश्चित कर दिया गया है,जो जिले का प्रथम इतिहास लिखा जायेगा।

प्रीति कुमारी को बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह गया जिला अध्यक्ष अमरकांत सर द्वारा सम्मानित किया गया।इस ऐतिहासिक क्षण के मौके पर सहरसा कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेंद्र प्रताप नन्हे, संरक्षक डॉ बिजय शंकर,डॉ बरुण कुमार,डा शैलेन्द्र कुमार, डा राकेश कुमार,डा रवि, डा आर के सिंह,व्यापार संघ के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी,वरीय अधिवक्ता संतोष कुमार दत्ता, जितेन्द्र सिंह चौहान,संघ के तमाम पदाधिकारी साथ ही जिले के तमाम संघ ने प्रिती कुमारी,जिला सचिव हरेंद्र सिंह मेजर को हृदयतल से‌ हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय