मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा हो गया यहां शहर कोतवाली क्षेत्र में चरथावल मार्ग पर मोबिल ऑयल के वेस्ट से भरे ड्रमों में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के चार दमकल कर्मी भी आग बुझाने के दौरान झुलस गए। उन्हें ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा हैं।
नगर कोतवाली क्षेत्र में चरथावल मार्ग पर मोबिल ऑयल के वेस्ट से भरे डर्मो में आग लग गई। आग बुझाते समय चार दमकल कर्मी झुलस गए। उन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चरथावल रोड पर फरमान ने मोबिल ऑयल का वेस्ट इकट्ठा करने का काम किया हुआ है। इन ड्रमो में भरकर रखें इन ऑयल को कोल्हू एवं ईट भट्टों पर बेचा जाता है। आग लगने के बाद पुलिस एवं दमकल टीम मौके पर पहुंची थी।
मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने फायर विभाग के घायल कर्मचारियों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। और जांच कर कार्यवाह करने की बात कही। अधिकारियों ने प्रथम दृष्ट्या ऑयल भंडार को अवैध बताया हैं।