सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना मंडी क्षेत्र में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल
पुल कम्बोहन निवासी मोहम्मद मशकूर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग से जुड़े मैसेज आए थे, जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक वेबसाइट पर एक लाख रूपए जमा कर दिए, लेकिन जब मुनाफे की राशि निकालने की कोशिश की, तो उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया।
इसके साथ ही व्हाट्सएप और फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिए गए और वेबसाइट भी काम करना बंद हो गई। पीडित ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर भी की है और रुपए वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस ने लोगों को इस प्रकार की जालसाजी से सावधान रहने की सलाह दी है।