Monday, April 28, 2025

मेरठ के सरधना में मुजफ्फरनगर के युवक की सिर में ईंट मारकर हत्या

मेरठ। मेरठ के सरधना में मुजफ्फरनगर के युवक की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई हैं। युवक की पहचान मुजफ्फरनगर के सोरम निवासी मोहन के रूप में हुई है। पुलिस ने माैके पर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी

 

[irp cats=”24”]

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव भलसोना के जंगल में चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग के पास युवक का शव मिला है। क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव भलसोना निवासी किसान खेत में किसी काम से गया था। इसी दौरान उसने खेत में युवक का शव देखा। किसान ने खेत में शव होने की सूचना ग्रामीण व पुलिस को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की।

 

मृतक की पहचान मोहन पुत्र बृजपाल निवासी गांव सोरम थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस की प्रथम दृष्टि जांच में सामने आया है कि युवक की सिर पर ईंटों से वार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की नीयत से यहां लाकर फेंक कर फरार हो गए हैं।

 

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

हालांकि पुलिस को मृतक की जेब से कागज मिला जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की है। पुलिस मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाकर गहनता से जांच कर रही है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय