नोएडा । थाना बीटा-2 पुलिस ने रविवार की शाम को पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहे एक पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, 1200 रूपए नगद तथा पुलिस की वर्दी आदि बरामद किया है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस को रविवार की शाम को सूचना मिली कि पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहन कर एक व्यक्ति अल्फा- वन कमर्शियल बेल्ट में अवैध वसूली कर रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखवंत सिंह दलाल पुत्र उम्मेद पाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि यह जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक पुलिस कांस्टेबल की वर्दी, अवैध वसूली के 1200 रूपए नगद तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था।