सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में दिल्ली रोड स्थित महाराजा पैलेस के बराबर में कबाड़ के रूप में रखें सामान में भयंकर आग लग गई। महाराजा पैलेस के कर्मचारियों ने समय रहते किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। एक और जहां गर्मी अपना कहर बरसाना शुरू कर रही है तो वही आग लगने की घटनाएं भी अब सामने आने लगी है। कबाड़ के रूप में पड़े एक ढेर में अचानक से भयंकर आग लग गई।
जिससे आसमान में काला गुब्बार देखकर महाराजा पैलेस में कार्य कर रहे कर्मचारी दौड़े और पानी से आग पर किसी तरह काबू पाया। इसके बाद पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंच गए। आखिरकार वहां इतना सारा कबाड़ किस कारण से इकट्ठा किया गया है और किस ने आग लगाई है। इस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।