बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज मंगलवार को नजीबाबाद के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक एग्रीकल्चर क्रॉप केयर फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके की ओर रवाना हो गई।
आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि फैक्टरी में रिएक्टर फटने से काम कर रहे दो कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना एवं पुलिस बल मौजूद है।