गया। बिहार के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक क्षेत्र बोधगया में मंगलवार को सब्जी मंडी में अचानक आग लग गई। इस घटना में 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी भयावह थी कि अग्निशमन दल के सदस्य भी काबू पाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, सब्जी और फल मंडी में दोपहर के बाद अचानक आग लग गई। स्थानीय दुकानदार कुछ समझ पाते कि देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना में 100 से अधिक दुकानें जल गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
दुकानदारों के मुताबिक, पहले जमा कचरे में आग लगी और फिर आग फैलती चली गई। घटना में फल, सब्जी, अंडा सहित चार बकरी की मौत हो गई। सब्जी मंडी के पास में फास्ट फूड की कई दुकानें लगती हैं। बताया जाता है कि इसके अंदर रखे गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ है। जिस मंडी में आग लगी वह मंडी महाबोधि मंदिर के समीप बताई जा रही है।
बोधगया के थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।