ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली ड्रीम वैली में हुए लिफ्ट हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं।
इसी क्रम में कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी और कई अधिकारियों के खिलाफ बिसरख थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर में धारा 304, 308, 337, 338, 287, 34 और दंडविधि अधिनियम सेक्शन 7 में मामला दर्ज हुआ है। जीएम गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन के जीएम हरीश शर्मा, जीएम ऋषभ अरोड़ा, जीएम लवजीत, जीएम एनबीसीसी विकास, जीएम एनबीसीसी आदित्य चंद्र और मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, आम्रपाली ड्रीम वैली साइट इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, सुनील, शैलेंद्र और अन्य अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
9 नामजद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले का संज्ञान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने भी लिया है। सीईओ लोकेश एम ने मीटिंग बुलाई है। जिसमें अन्य बिल्डर और एओए को भी आदेश जारी किया गया है।
जल्द नोएडा अथॉरिटी क्षेत्र में लिफ्ट मेंटेनेंस की जांच करवाई जायेगी और अधिकारियों को एक महीने के अंदर रिपोर्ट सब्मिट करानी होगी।