नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 में स्थित तथास्तु बार में पार्टी करने आए 7 युवकों ने डीजे बजाने को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंह पुत्र सोहनलाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नकुल, सौरव, अभिषेक, कपिल, आकाश, अमित, चिन्मय आदि गौर सिटी-दो स्थित तथास्तु बार में जन्मदिन की पार्टी करने आए। उस दिन नकुल का जन्मदिन था। ये लोग रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे। डीजे बंद करने का समय हो गया, तो रेस्टोरेंट के स्टाफ ने डीजे बंद कर दिया। इस बात से आक्रोशित उक्त लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे लोग नहीं माने। उन लोगों ने रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।