नोएडा। ईद-ए-मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर आज नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने बताया कि ईद ए मिलाद उन नबी पर नोएडा के सेक्टर-8, 9 व 10 में जुलूस निकाला गया। शाहबुद्दीन ने बताया कि ईद ए मिलाद उन नबी दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले सबसे अहम त्योहारों में से एक है। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। उनका जन्म इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के मुताबिक तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मक्का में हुआ था। उन्होंने बताया कि मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर थे।
शिया समुदाय का मानना है कि इसी दिन पैगंबर ने हजरत अली को अपना उत्तराधिकारी चुना था। उन्होंने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई उनकी दया, सहनशीलता मानव सेवा तथा भाईचारे का उनका संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगा। इस मौके पर शहाबुद्दीन, एसडी खान, मोहम्मद गुड्डू, तनवीर आलम, मुन्ना आलम, मोहम्मद अहसान, सवा करीम, अली हसन, यूनुस, अनीस, जावेद खान, गुड्डू पेंटर, तस्लीम, फखर अली, अशरफ अंसारी, सुल्तान अंसारी, मोहम्मद अहसान, सरफराज अली, उमर, मोहम्मद चांद, वाहिद, एडवोकेट सलमान खुर्शीद सदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।