Thursday, January 23, 2025

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास VVIP लॉज में आग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित VVIP लॉज में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। एयरपोर्ट कर्मचारियों के अनुसार, घटना के समय लॉज में कोई भी मौजूद नहीं था, और लॉज में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शामली में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता

बुधवार रात लगी आग: बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार रात लगभग 11:30 बजे की है। लखनऊ एयरपोर्ट पर बने VVIP लॉज में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं और चारों ओर धुआं फैला हुआ था। मौके पर मौजूद फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे काबू में करना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद लगभग 2 घंटे में आग पर काबू पाया।

बुलंदशहर में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया

लॉज में 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था: चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। एयरपोर्ट कर्मियों ने कहा कि लॉज के अंदर कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। अग्निशमन कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। इस लॉज में 30 से 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था है, जहां उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए विशिष्ट अतिथियों को ठहराया जाता है। फिलहाल, आग कैसे लगी और इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!