नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर इलाके में गुरुवार को एक घर में लगी आग से तीन कारों सहित चार वाहन जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि गुरुवार सुबह 6.19 बजे गली नंबर 1, धर्मवीर मार्केट, बदरपुर के एक घर में आग लगने की सूचना मिली।
गर्ग ने कहा, “तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया।”गर्ग ने बताया, “एक तीन मंजिला घर की स्टिल्ट पार्किंग में खड़ी तीन कारों और एक स्कूटी में आग लग गई।”
डीएफएस प्रमुख ने यह भी बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ और आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।