नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को भीषण आग लग गई। घटना के बाद रेस्टोरेंट और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। जंगल जंबूर रेस्टोरेंट, जो एक इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है, में आग दोपहर करीब 2:14 बजे लगी।
मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज
आग इतनी भीषण थी कि रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने पास की इमारतों की छतों पर कूदकर अपनी जान बचाई। आग के दौरान वहां मौजूद लोग एक-दूसरे की मदद करते हुए देखे गए। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिलते ही 10 दमकल गाड़ियां और 60 दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। दमकल अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना के दौरान रेस्टोरेंट में लगी आग से आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग जान बचाने के लिए पास की इमारतों पर कूदते और मदद करते नजर आ रहे हैं। दमकल विभाग आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर सभी आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है।