चेन्नई। दक्षिण भारत की कपड़ा राजधानी तिरुपुर की बरगद गली में शॉर्ट शर्किट के कारण लगी आग ने लगभग 50 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। शनिवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया। कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, आग से कोई मौत या घायल नहीं हुआ। क्योंकि लगभग सभी दुकानें बंद थीं। तिरुपुर में कई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रांड बनाए जाते हैं। तिरुपुर कपड़ा उद्योग का वार्षिक कारोबार लगभग 50,000 करोड़ रुपये है।
उद्योग जगत के सूत्रों ने बताया कि आग से करीब 50 दुकानें जलकर खाक हो गईं और हजारों करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
तिरुपुर के एक व्यवसायी ने बताया, उद्योग पहले से ही कई मुद्दों से जूझ रहा है, इसमें यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण यूरोप में ऑर्डर की कमी, कच्चे माल की कमी और अन्य मुद्दे शामिल हैं। यह नुकसान पहले से ही संघर्ष कर रहे उद्योग के लोगों के नुकसान को और बढ़ा देगा।