बागपत। रंगदारी नहीं देने पर एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग की गई। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। फायरिंग की घटना से प्रॉपर्टी डीलर का परिवार दहशत में है।
बड़ौत में बामनौली गांव के प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नही देने पर देर रात प्रॉपर्टी डीलर के मकान पर बदमाशों ने फायरिंग की। पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार बामनौली गांव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रशांत का आफिस बिजरौल रोड पर है। उसने बताया कि जिस समय बडौत ऑफिस में साथियों के साथ बैठा था। उस समय उनके पास एक फोन कॉल आया।
फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम प्रॉपटी डीलिंग करते हो। इतना कहकर फोन करने वाले व्यक्ति ने पांच लाख की रंगदारी मांगी। आरोपी ने कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो जान से मार दिए जाओगे। इसके बाद कई फोन आए, लेकिन उन्होंने डर के कारण रिसीव नही किए।
बताया कि मंगलवार देर रात जब वो अपने परिवार के साथ मकान पर थे। इस दौरान अचानक मकान के सामने बाइक सवार दो युवकों ने कई राउंड फायरिंग की। युवक उसे कहने लगे अगर रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी।
पीड़ित ने दोघट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है।