Monday, December 23, 2024

यूपी में निकाय चुनाव का पहला चरण पूरा, गोरखपुर में 42.43, वाराणसी में 40.58, प्रयागराज में केवल 33.61 प्रतिशत पड़े वोट

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये प्रतिष्ठा का सवाल बने नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में गुरूवार को औसतन 52 फीसदी मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। महराजगंज में सबसे अधिक 66.48 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि संगम नगरी प्रयागराज में सिर्फ 33.61 फीसदी मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में, सूबे के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह ने जालौन में और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने उरई में वोट डाला।

मतदान के दौरान शामली, अमरोहा समेत कुछ अन्य इलाकों में उपद्रव की छिटपुट घटनाये हुईं जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये काबू में कर लिया। समाजवादी पार्टी (सपा) ने मतदान में धांधली की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सभी नगर निकायों में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा में 63.41 प्रतिशत, आगरा में 40.32, उन्नाव में 58.96,  कुशीनगर में 64.11, कौशांबी में 56.95, गाजीपुर में 56.05, गोंडा में 59.57, गोरखपुर में 42.43, चंदौली में 63.82, जालौन में 57.98, जौनपुर में 57.56, झांसी में 53.68, देवरिया में 42.95, प्रतापगढ में 57.88, प्रयागराज में 33.61, फतेहपुर में 56.79, फिरोजाबाद में 52.26, बलरामपुर में 55.63, बहराइच में 52.97, बिजनौर में 58.89, मथुरा में 44.3, महराजगंज में 66.48, मुजफ्फरनगर में 57.24, मुरादाबाद में 50.01, मैनपुरी में 56.5, रामपुर में 52.16, रायबरेली में 53.06, लखीमपुर खीरी में 48.48, ललितपुर में 58.76, वाराणसी में 40.58, शामली में 65.02, श्रावस्ती में 59.92, संभल में 53.33, सहारनपुर में 56.37, सीतापुर में 55.87 और हरदोई में 62.62 फीसदी मतदान हुआ था। लखनऊ मेे औसतन 38.62 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयाेग किया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण में नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 महापौर, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिये मतदान हुआ। चंदौली की नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या तीन (शमशेर नगर) के सदस्य पद के मतपत्र में नाम में त्रुटि होने के कारण पुर्नमतदान का फैसला लिया गया है। झांसी के चिरगांव नगर पालिका अध्यक्ष तथा विभिन्न नगर पालिका परिषदों के 36 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये थे। इसके अलावा आगरा के दयालबाग नगर पंचायत अध्यक्ष समेत विभिन्न नगर पंचायतों के 37 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुये थ। इस तरह पहले चरण में कुल 85 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था।

राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव के पहले चरण में दो करोड़ 40 लाख सात हजार 243 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक करोड 27 लाख 70 हजार 963 और महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड 12 लाख 36 हजार 680 है। मतदान के लिये नगर निगम के 2658 मतदान केन्द्र और 9699 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं वहीं नगर पालिका परिषद के लिये 2566 मतदान केन्द्र और 8214 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं।

सीएम योगी ने गोरखपुर में ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के मंत्र का पालन करते हुये गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह सुबह सात बजे आदर्श मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने बूथ के पहले वोटर बने। बाद में उन्होने गोरखनाथ मंदिर वापस जाकर जलपान किया।

मतदान के बाद मतदान श्री योगी ने पत्रकारों से बातचीत में मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुये कहा, “मतदान हमारे महान संविधान के निर्माताओं द्वारा दिया गया लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। नगर निकाय के चुनाव में इस अधिकार का बेहतर उपयोग करते हुए हम नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करनेए स्मार्ट व सेफ सिटी बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं।”

अमरोहा जिले के औद्योगिक क्षेत्र गजरौला के जलालपुर बूथ पर जमकर पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

जलाल नगर बूथ अतिसंवेदनशील माना जाता है। वहां कुछ शरारती तत्वों ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की,जिसे समय रहते काबू कर लिया गया और इस सिलसिले में बसपा प्रत्याशी राजेन्द्री देवी के पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह को पुलिस ने थाने पर बैठा लिया। उन पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बांटने का आरोप है। हरपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर चुनाव में धांधली करने के लिए जानबूझकर कर पथराव कराया गया और पुलिस ने मतदाताओं को लाठी फटकार कर मौके से भगा दिया है।

नगर पालिका परिषद शामली के वार्ड नम्बर 16 से सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार और मतदाता सुभाष मालिक में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने अनिल कुमार और दूसरे पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की है। इस दौरान मतदान केंद्र के निकट पर काफी हंगामे की स्थिति बनी हुई है।

मैनपुरी जिले में तैनात डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कुमार मित्तल का बृहस्पतिवार सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वे निकाय चुनाव में नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन अधिकारी का कार्य देख रहे थे। सुबह अचानक हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज सिविल लाइन स्थित आवास पर सुबह वे मतदान संपन्न कराने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच उन्हें सीने में दर्द हुआ।

रामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 11 निकायों में पांच नगर पालिका और छह ग्राम पंचायतों के लिए मतदाताओं ने अपनी पसंद का उम्मीदवार चुना। नगर पालिका शहर रामपुर के वोटर्स ने सबसे कम तो टांडा पालिका के वोटरों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई। निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव प्रक्रिया जारी रखने के लिए मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने जिले के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला ने कहा कि प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से अपनाई गई।

आगरा में निकाय चुनावों के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद ही ट्रांस यमुना के बूथ संख्या 648 और 659 में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली जिसके कारण मतदान में बाधा आयी। मतदान के लिए जिले को 41 जोन और 128 सेक्टर में बांटा गया है। 11 निकाय में 16.49 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मथुरा में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। जिलाधिकारी पुलकित खरे के अनुसार अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना होने का समाचार नही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय