Wednesday, April 23, 2025

CCSU में 35वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्र-छात्राओं को बांटे मेडल

मेरठ। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में आज 35वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल बांटे।

चौधरी चरण सिंह विवि (सीसीएसयू) के 35वें दीक्षांत समारोह के लिए विवि परिसर पूरी तरह से सजा हुआ है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह को पौधों, फूलों और रंगीन रोशनी सजाया गया है। भव्य समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 259 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल बांटें। समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए प्रेक्षागृह के चारों ओर बैरीकेट्स लगाए गए हैं।

सीसीएसयू का दीक्षांत समारोह सुबह 10 बजे शुरू हुआ। इसकी अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने की। मुख्य अतिथि पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेचा सचिव आयुष मंत्रालय रहे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याक्ष रहे।

[irp cats=”24”]

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कुलाधिपति, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा, चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार, अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक, मुरारी लाल माहेश्वरी मेमोरियल स्वर्ण पदक सहित 259 प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल वितरित किए गए। इनमें 190 छात्राओं और 69 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए गए।

परिसर में जगह-जगह फाइन आर्ट विभाग के विद्यार्थियों ने बेहतरीन कलाकृतियां उकेरी। प्रेक्षागृह के बाहर और अंदर कोने-कोने में सजावट की गई हैं। प्रवेश के लिए पास जारी किए हैं। बिना पास किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने प्रेक्षागृह और आसपास के क्षेत्र की मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्ता दल के साथ चेकिंग की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय