मेरठ। बहुजन समाज पार्टी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उठापटक जारी है। पार्टी ने पश्चिमी यूपी में कई बड़े बदलाव करते हुए आज फिर एक नया दांव खेला है। पार्टी हाईकमान ने शाहजहां सैफी को मेरठ मंडल प्रभारी बनाया है।
बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा में कार्य करने की वफादारी का ईनाम पार्टी हाई कमान ने शाहजहां सैफी को मेरठ मंडल प्रभारी बना कर दिया है। शाहजहां सैफी को पार्टी नेशाहजहां सैफई के माध्यम से मुसलमानों को साधने का प्रयास किया है वही ओबीसी जातियों पर नजरें लगाई हुई है।
एक दिन पहले ही मेरठ जिला अध्यक्ष की कुर्सी जयपाल सिंह पाल को सौंप कर पिछड़ा कार्ड खेला गया दूसरे ही दिन शाहजहां सैफी को संगठन में मंडल प्रभारी की कमान सौंप कर नया संदेश मुसलमानों में देने का प्रयास किया गया है।इनके साथ-साथ बसपा हाई कमान ने 24 घंटे पहले हटाए गए राजकुमार गौतम को फिर से मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है।