गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए 41 मोबाइल, चोरी किए गए सात दोपहिया वाहन, 13 हजार की नकदी व दो तमंचे बरामद किए हैं। डीसीपी ने बताया कि बरामद मोबाइल के आईएमईआई नंबरों को ट्रेस कर उनके मालिकों को लौटाए जाएंगे। गिरोह के एक बदमाश मुकीम को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।
डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नगर कोतवाली के इस्लाम नगर निवासी सोनू उर्फ मोसीन, आरिफ, गुड्डू उर्फ सलमानी, कैलाभट्ठा निवासी समीर और नंदग्राम निवासी आसिफ हैं। डीसीपी ने बताया 24 अक्तूबर को हुई मोबाइल छिनैती की तीन घटनाओं के बाद एक बदमाश मुकीम को पकड़ लिया गया था। इसके फरार साथियों की तलाश में टीम लगी थीं। 25 अक्तूबर की रात हापुड़ मोड़ की ओर आते हुए स्कूटी व बाइक सवार चार युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा कर विजयनगर कट पर पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि उनका एक साथी आसिफ साईं उपवन के पास झाड़ियों में छिपा है, जहां उन्होंने लूटे गए मोबाइल छुपाए हैं। निशानदेही पर पुलिस वहां पहुंची तो झाड़ियों में छिपे आसिफ ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया।
जवाबी फायरिंग में आसिफ के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। डीसीपी ने बताया ये शातिर किस्म के बदमाश हैं। इन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में कई लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। सोनू व आरिफ पर पांच-पांच मुकदमे, समीर पर आठ, गुड्डू पर चार, आसिफ पर 13 और मुकीम पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। सभी पर गैंगस्टर एक्ट के भी मुकदमे दर्ज हैं।