खतौली- गुरुवार प्रातः घने कोहरे के चलते कार के अनियंत्रित होकर राजवाहे में गिरने से पांच लोग चोटिल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल कार सवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। मामूली रूप से घायल हुए कार सवारों को सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया संरक्षित खेती का निरीक्षण,बताया किसानों की आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम
जानकारी के कस्बा शाहपुर निवासी पांच लोग गुरुवार की सुबह रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव फूलत रोड़ से होकर मुजफ्फरनगर की और जा रहे थे। बताया गया कि सड़क पर घना कोहरा होने के चलते कार अनियंत्रित होकर राजवाहे में जा गिरी। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने मामूली रूप से चोटिल कार सवारों की मरहम पट्टी करके इन्हें घर चलता कर दिया।