शाहपुर। गत रात्रि पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किये है। पुलिस ने उनके कब्जे से 8 मोटरसाइकिल 2 स्कूटी व मोटरसाइकिल का इंजन सहित दो चेसिस व दो 315 बोर का तमंचा तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर में महिला की संदिग्ध मौत, पति-ससुर गिरफ्तार, मासूम बीमार बच्चा हुआ लावारिस
क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह गत रात्रि स्वाति हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वाहन चोर गैंग के कुछ सदस्य उधर से गुजरने वाले है। कुछ समय बाद पुलिस टीम को बरवाला की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए, पुलिस का रुकने का इशारा देखकर तीनों वापिस मुड़कर बरवाला गांव की तरफ भागने लगे।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया संरक्षित खेती का निरीक्षण,बताया किसानों की आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम
भागते हुए उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ में चलाई गोली से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, दो बदमाश खेतों के रास्ते भागने लगे पुलिस ने कांबिंग कर दोनों को हिरासत में लेते हुए घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर पर उपचार हेतु भर्ती कराया। गिरफ्तार बदमाशों की निशानीदेही पर मुजफ्फरनगर रोड पर बन्द पड़े होटल से गैंग के दो अन्य सदस्यों को 8 मोटरसाइकिल दो स्कूटी व इंजन दो चेसिस, वाहन काटने के उपकरणों सहित धर दबोचा। बदमाशों से दो 315 बोर के तमंचे तीन जिंदा कारतूस सहित एक खोखा कारतूस भी बरामद हुए है।
मुज़फ्फरनगर में घने कोहरे के चलते कार राजवाहे में गिरी, पांच घायल
घायल बदमाश टीटू उर्फ सागर पुत्र भगवानदास निवासी बहरामपुर थाना जानी मेरठ व अन्य गिरफ्तार अभियुक्तगण सादिक पुत्र शमशाद निवासी बहरामपुर, शाहनवाज पुत्र सलाउद्दीन निवासी बहरामपुर, मुन्ना पुत्र यासीन निवासी भोला थाना जानी मेरठ,शाहरुख पुत्र बिलाल निवासी थीरोट थाना रोहटा रोड मेरठ है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अन्तर्जनपदीय गैंग के सदस्य हैं, जिन पर अलग-अलग जनपद में विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के सदस्य मोटरसाइकिल चोरी कर उसे काटकर बेच देते थे।