भुवनेश्वर। ओडिशा के बलांगीर जिले में संबलपुर-बलांगीर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 26 पर चुईंबांधा के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि बलांगीर के उप मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) तोफान बाग ने कहा कि हादसा मंगलवार देर रात उस समय हुआ, जब एक परिवार के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे उसी दौरान, उनकी कार अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 26 पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई, जिसमें सात सदस्य सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बुरला के वीआईएमएसएआर अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सूत्रों ने बताया कि सभी मृतक बलांगीर के निवासी थे।